NEWSPR LIVE : नववर्ष को लेकर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान करने वालों की उमड़ी भीड़

Patna Desk

 

 

भागलपुर : 2022 के विदाई और 2023 के आगमन पर कई जगह अनेकों प्रकार से कार्यक्रम किए गए लेकिन सुल्तानगंज के अजगैविनाथ धाम की बात ही कुछ निराली है सनातन धर्म को ध्यान में रखते हुए वहां के लोग सबसे पहले गंगा में स्नान किए उसके बाद अजगैविनाथ धाम में जाकर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल अर्पित किए , सुल्तानगंज वासियों की अपनी आस्था है कि नववर्ष की शुरुआत गंगा में स्नान और पूजन पाठ से प्रारंभ करें इसी बाबत आज सुबह से ही उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ती देखी गई, अजगैविनाथ धाम में नववर्ष को लेकर पूजा पाठ करने के लिए श्रद्धालु बाहर से भी पहुंचे थे , साथ ही सुलतानगंज के आर्दश मध्य विघालय में भागवत कथा के अंतिम दिन नर्व वर्ष को लेकर भक्त एंव श्रोताओं ने पुजा पाठ करते हुए मंगलमय की कामना किया|

वहां के लोगों का कहना हुआ हम लोग बरसों से सबसे पहले स्नान करते हैं फिर भगवान अजगैविनाथ भोलेनाथ की पूजा करते हैं उसके बाद ही अन्न जल ग्रहण करते हैं वही सबो का एक सुर में कहना था हम लोग भगवान भोलेनाथ से यही विनती करते हैं कि पूरे विश्व का कल्याण हो और लोग स्वस्थ रहें एकता बनी रहे।

Share This Article