–बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पैतृक गांव हरनौत प्रखंड के कल्याणबीघा पहुंचे जहां उन्होंने अपनी माता स्वर्गीय परमेश्वरी देवी के पुण्यतिथि के मौके पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करीब 1 घंटे तक कल्याण बीघा गांव में पहुंचे फरियादियों की फरियाद सुनी। नववर्ष के मौके पर जहां सभी के चेहरों पर मुस्कान थी।
वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में एक महिला रोती हुई नजर आई। बताया जाता है कि यह महिला फरियाद जब हरनौत प्रखंड के बीआरसी में नहीं सुनी गई। तब जाकर महिला ने थक हार कर अपनी समस्या को लेकर रोती हुई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में पहुंची। बताया जाता है कि विभाग का सख्त आदेश है कि सीनियर के रहते जूनियर शिक्षक विद्यालय के प्रभारी नहीं बनेंगे। बावजूद प्रखंड के 25 स्कूलों में वरीय शिक्षक रहते हुए भी जूनियर एचएम की कुर्सी पर डटे हुए हैं। हद तो यह है कि दो दिव्यांग शिक्षक प्रभार सौंपने के लिए ही सीनियर शिक्षक के साथ विभागीय अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं बावजूद प्रभार नहीं लिया जा रहा है जबकि बीईओ पत्र निकाल कर महज खानापूर्ति कर रहे हैं।
बताया जाता है कि रीना कुमारी प्राथमिक विद्यालय नेहुसा बिगहा हरनौत में पदस्थापित पंचायत शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि वह वरीय शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय नेउसा बीघा में लता कुमारी को विद्यालय का प्रभार देना है। जिसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गई है, परंतु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा मुझे वरीय शिक्षक का के बजाय कनीय शिक्षिका प्रभार देने के लिए बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा है। जबकि कनीय शिक्षिका का प्रभार देने के लिए कोई भी लिखित आदेश नहीं दिया जाता है। महिला विगत 2 महीने से लगातार बीआरसी हरनौत का चक्कर लगा रही है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा