NEWSPR LIVE : पूर्व मुख्य मंत्री करपूरीठाकुर के जयन्ती स: जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने की तैयारी शुरू

Patna Desk

भारत जनजागरण दल के बैठक रविवार के दिन चौरसियानगर देव स्थित मधुवन लाँज मे जिलाध्यक्ष सुधीर चौरसिया के अध्यक्षता मे आयोजित हुआ। 22जनवरी के आयोजित होनेवाली पूर्व मुख्य मंत्री करपूरीठाकुर के जयन्ती स: जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के उद्देश्य से समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।बैठक मे देव,डुमरी,पचौखर ,एरौरा,जोधपुर,केताकी,किरतीविगघा,भतुबिगघा,खानदान,तेजूबिगघा,गिधौल,खडीहा तथा मदनपूर;गोह,रफीगंज,ओबरा,औरंगाबाद प्रखंड के कई गांव से लोग उपस्थित हुए। बैठक मे उपस्थित पूर्व पदेश अध्यक्ष पंकज कुमार चौरसिया ने संगठन के उदेश्यो के बारे मे बताया की आज चौरसिया समाज पूरे विहार मे 20लाख से अधिक अबादी है किन्तु संगठित नही होने के कारण समाजिक तथा राजनीतिक लाभ नही मिल रहा है।1994 मे अखिलभारतीय चौरसिया महा सभा के बैनर तले एकजुट होकर पटना के गाँधी मैदान मे सम्मेलन किया था ।

उस सम्मेलन मे लाखो लोगो के उपस्थित देख तत्कालीन मुख्यमन्त्री लालू प्रसाद यादव ने समाज को समाजिक तथा राजनीतिक कई तरह का लाभ देने का घोषणा के अलावे पटना मे मगही पान मंडी का भी घोषणा किये थे जो आज तक घोषणा ही रह गया ।आज समाज के अधिकार को लेने के लिए देव प्रखंड के चौरसिया बहुलय बारहवाँ से एकजुट करने का संकल्प लेकर पूरे विहार मे संगठित होगे।बैठक मे जिला उपाध्यक्ष श्रवण चौरसिया जिला सचिव नरसिंह चौरसिया ललन चौरसिया वंशीधर रामचंद्र सुरेंद्र अभिषेक सत्येंद्र जयप्रकाश सहित सैकड़ो चौरसिया उपस्थित हुए। बैठक का संचालन बसंत चौरसिया ने किया।

Share This Article