नालंदा जिले का मुख्यालय बिहारशरीफ में मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है। मंगलवार को सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर इसकी जानकारी दी।
डीएसपी ने बताया कि समकालीन अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर बिहार थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर में अरुण रविदास घर में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है एवं तलाशी के क्रम में घर के दीवाल में बने तह खाने से एक देशी राइफल,एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा गोली, दो गोली का खोखा, पुलिस का एक सेट खाकी वर्दी तथा अग्नेयास्त्र बनाने वाले कई उपकरण, जिसमें हथौड़ी, स्प्रिंग,छेनी, कटर, कैची, लोहे का ब्लेड एवं अन्य सामान को बरामद किया गया है।
छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर अभियुक्त घर से फरार हो गया। जांच के क्रम में यह बात सामने आई है कि अरुण रविदास के द्वारा पुलिस की वर्दी पहन कर हथियारों का सप्लाई किया जाता था।
वहीं दीपनगर थाना की पुलिस ने शाम गुप्त सूचना के आधार पर संध्या गस्ती में थाना क्षेत्र के नगमा जाने वाली मोड़ के पास से दो अभ्युक्तों को लोडेड देशी राइफल एवं जिंदा गोली के साथ पकड़ा है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा