राज्यस्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का उद्धघाटन मुजफ्फरपुर क्लब में बिहार सरकार में कला संस्कृति व युवा विभाग मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने किया.
आपको बता दें कि प्रतिभागियों के लिए आवासन की समुचित व्यवस्था जिला स्कूल, बीबी काॅलेजिएट, डीएन हाई स्कूल में किया गया.
बताया गया कि सूबे के सभी 38 जिलों के 6 विधाओं में वहाँ के प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागी इसमें भाग लिया.
मंत्री ने कहा की खेल हो या कला संस्कृतिक हमलोग खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिलवाने का भी काम करेंगे. उनको हर तरह का व्यवस्था करवाया जाएगा. साथ ही कहा की बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नही है, बस उसको निखारने की जरूरत है. उस काम को हमलोग करेंगे, साथ ही प्रतिभागी बन कर आए खिलाड़ियों को लेकर मंत्री में कहा कि यहां जो भी खिलाड़ी बिहार के अलग अलग जिलों से जीत कर प्रतिभागी बन कर आए है. और कर्नाटक में जो राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता होने जा रहा है उसमे ये लोग बिहार का परचम लहराए.