पूर्वी चम्पारण ज़िले के मोतिहारीं में अपराधी बेलगाम हो गए है और बेख़ौफ़ होकर किसी घटना को अंजाम दे दे रहे हैं । और एकबार फिर से हथियार के बल पर लूट कि घटना को अंजाम दिए हैं ।
आपको बतादें कि शहर में बाइक सावर हथियार बंद अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में फिलिप कार्ड ऑफिस में घुस कर करीब छह लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया हैं। घटना नगर थाना के देवरहा बाबा चौक के पास की हैं।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार पांच अपराधी ग्राहक की तरह फ्लिप कार्ट ऑफिस में प्रवेश किया, और अंदर घुसते ही कमर से पिस्टल निकाल ऑफिस में मौजूद सभी को डराने लगा, पहले वहा मौजूद सभी को बंदूक का भय दिखा कर हाथ खड़ा करने को कहा फिर लूट की शुरुआत की, इस दौरान एक अपराधी पहले कैश काउंटर पर जा कर हथियार का भय दिखा कर मैनेजर को डरा कर गला में रखा सारा कैसे निकला उसी के लैपटॉप के बैग में डाल कर सभी निकल गया, इस दौरान निकलते वक्त एक अपराधी ने ऑफिस के गेट को बंद कर दिया,
और चलते बने
इस पुरे लूट की घटना के बारे में मैनेजर मुकेश कुमार जो बेतिया का रहने वाला है। उसने पूरी बाते बताई ।
इस मौके पर सदर एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता ने बताया की घटना की जानकारी मिलने के बाद मैं खुद उक्त स्थल पर पहुंच कर वहा लगे सीसीटीवी फुटेज चेक लिया, इस दौरान पांच अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। एक का चेहरा खुला था, जिसके आधार पर अपराधियों की पहचान करने में पुलिस जुटी है ।