News PR Live
आवाज जनता की

NEWSPR LIVE : रेत के जादूगर मशहूर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने खास अंदाज में सेलिब्रेट की “हैप्पी न्यू इयर 2023”

कलाकृति को देख हर कोई हो रहा है मोहित

- Sponsored -

- Sponsored -

देश भर में नया साल 2023 का त्योहार मनाया जा रहा है। इसी बीच सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार जोकि हर खास मौकों पर रेत से अपनी कलाकृति बनाने को लेकर दुनियाभर में मशहूर हैं। इस बार भी उन्होंने रविवार से ही दो दिनों के कठिन मेहनत के बाद मुंगेर के माधोपुर काठ पुल स्थित हनुमान मंदिर परिसर में मुंगेर किले की रेत की मूर्ति बना सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामना दी ।

- Sponsored -

- Sponsored -

20 फीट ऊंची और 40 फीट चौड़ी मुंगेर किला को बनाने के लिए सैंड आर्टिस्ट ने लगभग 1 टन बालू का उपयोग किया। कुमार ने दावा किया कि वर्ष 2023 का पहला उनकी रचना रेत से बनी मुंगेर किला की तस्वीर दुनियां की सबसे बड़ी कलाकृति है, जिसका वजन 1 टन है और इसे बनाने में 20 घंटे का समय लगे है। वही इसको देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रही हैं। लोग इस कलाकृति को देख रहे हैं वह मोहित हो रहे हैं। लोग इस कलाकृति को अपने कैमरा और मोबाइल फोन में फोटो भी खींच रहे हैं।

गौरतलब हो कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र पिछले 25 सालों से सैंड आर्ट बना रहे हैं। उनकी कई रेत की मूर्तियां अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी हैं। बता दें कि हालही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की निधन 30 दिसंबर 2022 को हो गई थी। मधुरेंद्र ने रेत पर उनकी भव्य आकृति बनाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.