पटना। वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने माला सिन्हा गोल्ड कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को सात विकेट से पराजित किया।
स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 25 ओवर में सात विकेट पर 177 रन बनाये। करण ने 67 रनों की पारी खेली। जवाब में प्रत्यूष विधु के 96 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट पर 181 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
खिलाड़ियों को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू, वार्ड संख्या-15 के पार्षद शशि भूषण यादव,वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती, कंचन उपाध्याय, सुमित झा, विकास सिंह, रंगनाथ लाल ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया।
इस मौके पर अंपायर आशुतोष सिन्हा, बैजनाथ प्रसाद, राजेश रनजन, यतेंद्र कुमार, स्कोरर राजा कुमार, सुदर्शन सिंह यादव और विवेक कुमार को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया।
ये रहे टूर्नामेंट के हीरो
बेस्ट बॉलर-सुशांत आजाद (वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी)
बेस्ट बैट्समैन-प्रत्यूष कुमार (वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी)
बेस्ट विकेटकीपर-विनीत कुमार (लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट)
बेस्ट फील्डर-करण (लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट)
उदीयमान खिलाड़ी-हर्ष (लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी), विनय (लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट)
मैन ऑफ द टूर्नामेंट : प्रियांशु (लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट)
मैन ऑफ द फाइनल मैच : प्रत्यूष विधु (वाईसीसी)
संक्षिप्त स्कोर
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 25 ओवर में सात विकेट पर 177 रन, करण 67, विनीत 45, अभिजीत 16 अतिरिक्त 26, सचिन 2/19, रजनीश 2/24, गौतम 1/22, आशुतोष 1/32, निरंजन 1/25
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 20 ओवर में तीन विकेट पर 181 रन, प्रत्यूष विधु 96, रजनीश 23, सुशांत 27, अतिरिक्त 18 करण 1/43, प्रियांशु 1/30, आदित्य 1/32