कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
देश की राजधानी दिल्ली के भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड में विराजमान माता मुंडेश्वरी का दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के बाद मनोज तिवारी मोहनिया पहुंचे और इस दौरान पत्रकारों से बातचीत किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिल्ली सांसद मनोज तिवारी शराबबंदी के कानून को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर बरसे। दिल्ली सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून सिर्फ कागजों पर ही दिखता है। धरातल पर इसका दूर दूर तक असर नहीं दिख रहा है। बिहार में शराबबंदी नीतीश सरकार के असफलता के साथ साथ संवेदनहीनता है। जिसका बिहार के लोग माकूब जवाब देंगे। मीडिया से रूबरू होते हुए दिल्ली सांसद व मोहनिया के अतरवलिया गांव के रहनेवाले मनोज तिवारी ने कहा कि शराबबंदी एक अच्छी पहल है। मगर यह अच्छी पहल बिहार में नहीं दिख रहा है। शराबबंदी के बावजूद भी बिहार में शराब मिलता है। हर दिन देखा जा रहा है कि कोई शराब पीकर मर रहा है तो कहीं भारी मात्रा में शराब पकड़ा जाता है।
यदि बिहार में शराबबंदी है तो ये शराब कहां से आ रहे हैं और इस पर नीतीश सरकार क्यों फेल नजर आ रही है। श्री तिवारी ने कहा कि शराबबंदी सिर्फ एक ढकोसला है। शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार पूरी तरह फेल है। श्री तिवारी ने कहा कि गुजरात में शराब पिछले 22 वर्षों से बंद है। लेकिन गुजरात में शराब होटलों में मिलता है। बिहार में गुजरात जैसे मॉडल को लागू कर दीजिए यहां पर किसी को मुझे लगता है कोई आपत्ति नहीं होगी। मुझे लगता है कि शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार के बनाये गये पॉलिसी में बहुत सारे छेद हैं। जिसे भरना होगा।