NEWSPR LIVE : सौरभ कुमार को जेईई मेंस की परीक्षा में मिली सफलता, 94.74 परसेंट अंक किया हासिल

Patna Desk

औरंगाबाद देव प्रखंड के केताकी निवासी कपड़ा व्यवसाई संतोष कुमार के पुत्र सौरभ कुमार को जेईई मेंस की परीक्षा में सफलता मिली है ओबीसी श्रेणी से आने वाले सौरभ कुमार ने 94.74 परसेंट अंक हासिल किया है भौतिकी में93.61 केमेस्ट्री में91.87 गणित में92.46 प्रतिशत अंक उसे मिला है उसे कुल 94.74 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं सौरभ की मां कांति देवी ग्रीनी है वही पिता कपड़े की व्यवसाय करते हैं सौरव की सफलता पर घर में खुशी का माहौल है माता-पिता उसे मिठाई खिलाकर शुभकामना दी है।

सौरभ के इस सफलता पर देव प्रखंड के पूर्व प्रमुख मनीष पाठक ने बधाई दी है साथ ही कहा कि सौरभ ने गांव का ही नहीं जिले का नाम रोशन किया है वही सौरभ शुरू से ही मेहनती था उसने शुरू से अच्छा प्रदर्शन किया है सौरभ ने साबित कर दिया कि मेहनत के आगे कुछ भी नहीं जो मन से पढ़ाई करते हैं वे अभाव में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं मनीष पाठक ने कहा कि सौरभ आगे बहुत अच्छा करेगा जिससे केताकि ही नहीं बल्कि जिले का नाम रोशन करेगा

Share This Article