NEWSPR ने स्वास्थ्य विभाग का खोला पोल, बिहार में 121 लोगों की कोरोना से मौत, स्वास्थ्य विभाग ने कहा 54 संक्रमितों की हुई है मौत

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है अगर हम बात बीते 24 घंटे कि करे तो 121 संक्रमित लोगों की मौत हो गयी। इनमें सिर्फ पटना में 38 की मौत, जबकि 83 लोगों की मौत अन्य जिलों में हुई है। हालांकि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने 54 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत की पुष्टि की है। पटना के तीन बड़े अस्पतालों में कुल 38 लोगों की जान चली गई। पीएमसीएच में 9, पटना एम्स में 5, एनएमसीएच में 24 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी।

इससे पहले भी NEWSPR की टीम ने अलग अलग घाटों पर जायजा लिया था उस समय भी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का आकड़ा चौकाने वाला था लेकिन जब NEWSPR की तीन ने नगर निगम के रजिस्टर को चेक किया तो आकड़ा चौकाने वाला था स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के हिसाम से 12 अप्रैल को 1 मरीज की कोविड से मौत हुई थी तो वही 13 अप्रैल को भी आकड़ा कोविड से मरने वाले को 1 ही बताया जा रहा था लेकिन नगर निगम का रजिस्टर ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का सारा पोल खोल कर रख दिया। नगर निगम के रजिस्टर के हिसाब से 12 अप्रैल को 24 और 13 अप्रैल को 25 शव जलाये गए है.

कोसी, पूर्वी बिहार में कोरोना से 21 की जान गई। मधेपुरा मेडिकल कालेज में शुक्रवार को कोरोना से सात लोगों की मौत हो गई। इनमें मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, कटिहार और अररिया के एक-एक व्यक्ति की जान चली गई। वहीं, किशनगंज के दो लोगों की मौत हो गई। सुपौल में एक और व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गई। लखीसराय में पांच लोगों की मौत की सूचना है। इनमें किऊल रेलवे स्टेशन पर कार्यरत एक बुकिंग क्लर्क व प्रभारी प्रधानाध्यापक थे। जमुई में दो और बांका में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, बीते 24 घंटे में भागलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती पांच कोरोना मरीजों की मौत हो गयी। मृतकों में तीन भागलपुर और एक-एक बांका व मुंगेर जिला निवासी थे।

उत्तर बिहार में कोरोना से 24 लोगों की जान चली गई। सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में नौ लोगों की जान चली गई। इनमें छह की मौत एसकेएमसीएच के कोरोना वार्ड में हुई जबकि अन्य तीन की मौत शहर के निजी अस्पतालों में हो गई। दरभंगा मेडिकल कॉलेज में चार संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इनमें तीन मधुबनी के और एक सुपौल के रहने वाले थे। समस्तीपुर में रेलवे अस्पताल दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में सात लोगों की मौत हो गई। बेतिया मेडिकल कॉलेज में तीन और शिवहर में एक व्यक्ति ने कोरोना संक्रमण से लड़ते हुए दम तोड़ दिया।

भोजपुर, मगध और सारण में 38 लोगों की जान चली गई। वैशाली के दो और सीवान के एक की मौत पटना में हो गई। जिलों में आज सबसे अधिक मौत रोहतास में हुई, जहां 11 लोगों ने दम तोड़ दिया। गया में में छह लोगों को कोरोना ने लील लिया। सीवान में पांच, वैशाली में तीन, बेगूसराय में तीन, औरंगाबाद में तीन, गोपालगंज में दो, नालंदा में दो, नवादा में दो, बक्सर में दो, कैमूर में एक और जहानाबाद में एक कोरोना की चपेट में आ गए।

 

Share This Article