NEWSPR Live : भागलपुर में विक्रमशिला एस्ट्रोनॉमी लैब का हुआ उद्घाटन, बच्चे आकाश मंडल में सूरज चांद सितारों को अपनी खुली आँखों से देख सकेंगे

Patna Desk

 

 

रिपोर्ट – श्यामानंद सिंह भागलपुर

 

भागलपुर : नन्हीं आंखों से अब भागलपुर व भागलपुर के आसपास के बच्चे भी सूरज चांद सितारों को देख सकेंगे खगोलीय गतिविधियों को जान सकेंगे स्मार्ट सिटी के तहत भागलपुर को बहुत बड़ी सौगात नए साल में मिला है, भागलपुर के बालिका इंटर स्कूल में आज विक्रमशिला एस्ट्रोनॉमी लैब का उद्घाटन भागलपुर के नगर आयुक्त के द्वारा किया गया अब बच्चे यहां अपनी नन्हीं आंखों से सूरज चांद सितारे को भी देख सकेंगे और यहां अंतरिक्ष के बारे में कई जानकारियों को विस्तार से समझ पाएंगे स्मार्ट सिटी के तहत यह भागलपुर को बड़ी सौगात मिली है कार्यक्रम के दौरान शहर के कई गणमान्य चिकित्सक शिक्षाविद एवं समाजसेवी उपस्थित थे साथ ही विद्यालय के शिक्षक और छात्राएं भी मौजूद थी।

Share This Article