NEWSPR डेस्क। पटना शास्त्री नगर थाना अंतर्गत पटना एयरपोर्ट के इंडिगो मैनेजर रूपेश कुमार कि कल बाइक सवार अपराधियों ने घर के पास ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी आपको बता दें कि रूपेश कुमार पटना एयरपोर्ट से लौटकर अपने घर पुनाइचाक जा रहे थे चार पहिया वाहन से उसी समय घात लगाए अपराधियों ने सन्नाटा देख ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे इस फायरिंग में रूपेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई बताया जा रहा है कि बाइक सवार छह अपराधी थे
कई कई बिंदुओं पर अगर नजर डाला जाए तो सबसे पहले सवाल यह है कि रूपेश कुमार जिस अपार्टमेंट में रहते हैं उस अपार्टमेंट में कई बड़े ऑफिसर रहते हैं आखिर 3 साल से सीसीटीवी कैमरा क्यों है खराब? अगर खराब है तो क्यों नहीं बनवाया जा रहा है आपको बता दें कि सीसीटीवी कैमरे को लेकर रूपेश कुमार ने कई बार सिक्योरिटी को बोला है लेकिन सीसीटीवी कैमरा नहीं बना.
दूसरी बातें यह है कि जहां रूपेश कुमार की हत्या हुई है और जिस अपार्टमेंट के नीचे हुई है वहां गार्ड मौजूद नहीं थे? यानी गार्ड भी नदारद थे आपको याद दिला दें कि पिछले बार भी पुनाइचाक में बाइक सवार अपराधियों ने हत्या जैसे घटना को अंजाम दिया था. उस समय भी गार्ड मौजूद नहीं थे. और इस बार भी कही रूपेश की हत्या में गार्ड मौजूद वहां नहीं थे सवाल गार्ड पर भी उठता हैं.
रूपेश कुमार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी रुपेश कुमार की करीबियों से बात की गई तो पता चला कि रूपेश कुमार सभी के चहिते रहे हैं रूपेश कुमार अपने परिवार से लेकर अपने ऑफिस के सारे स्टाफ से मिलकर रहते थे अगर उनके स्टाफ को किसी तरह का कोई समस्या होता था तो रूपेश कुमार ऑन द स्पॉट जाकर समस्या का समाधान करते थे यानी रूपेश कुमार की किसी से कोई दुश्मनी हो ही नहीं सकती थी.
रूपेश कुमार की दोस्ती कई आईएएस ऑफिसरो से थे और कई बड़े राजनेताओं से भी. रूपेश कुमार की तस्वीरें कई फिल्म अभिनेताओं के साथ भी ली गई है लेकिन इनमें रूपेश कुमार को सभी ने बताया कि यह मिलनसार हैं और दिल के बहुत अच्छे हैं इनकी किसी से कोई दुश्मनी हो ही नहीं सकती थी.
सवाल रूपेश कुमार के बड़े भाई ठेकेदार हैं उनके बड़े भाई का कई बार ठेकेदारी में समस्या भी हुई है. और रुपेश कुमार उसका समाधान भी किए हैं बताया जा रहा है कि रूपेश कुमार के बड़े भाई बड़े पैमाने पर ठेकेदारी करते हैं. कहीं बड़े भाई की ठेकेदारी में रूपेश की जान तो नहीं गई है? इसका सत्यापन NEWSPR नहीं करता है. यह जांच के विषय हैं.