भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव के बखोरापुर काली मंदिर के प्रांगण में स्थित बड़ौदा बैंक में गुरुवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े एक लाख की लूट कर ली। अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मियों को बंधक बना लूट की घटना को अंजाम दिया है।इसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुये आसानी से बाइक पर सवार होकर भाग निकले। घटना करीब पौने दो बजे की बताई जा रही है। दिनदहाड़े इस घटना के बाद गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना पाकर भोजपुरी एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु एवं बड़हरा थाना सहित कई थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं पुलिस अपराधियों के धरपकड़ को लेकर बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर करीब पौने दो बजे बाइक सवार नकाबपोश तीन हथियारबंद अपराधी बाइक से उतरे तथा हथियार लहराते हुए बैंक में प्रवेश कर गए। बैंक में प्रवेश करते हैं अपराधियों ने हथियार के बल पर पहले बैंक में मौजूद लोगों एवं बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया। इसके बाद कैश काउंटर पर एक लाख की लूट की। उसके बाद हथियार लहराते हुए आसानी से भाग निकले। इसके बाद बैंक कर्मियों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। जिसके बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है।
इधर बड़ौदा बैंक के सहायक प्रबंधक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लंच के समय था। उस समय तीन अपराधी आए और वॉच करके बाहर चले गए कि बैंक में आदमी कितने हैं। इसके बाद दो मिनट बाद वह वापस हथियार लहराते हुये बैंक में आए और गेट बंद दिया। इसके बाद सभी लोगों को गाली-गलौज कर एक जगह कर दिया।उसके बाद अपराधी कैसियर से गाली-गलौज करने लगे और शीशा तोड़ने लगे। जिसके बाद कैशियर ने उन्हें लगभग एक लाख रुपये नगद दे दिया। ने बताया कि तीनों अपराधी हाथ में हथियार व कारतूस लिए हुये थे और सभी के मुंह मांस के से ढके हुए थे। बाहर के लोग बता रहे थे कि काले बाइक पर सवार होकर तीनों हथियारबंद अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले। हालांकि अभी किसी प्रकार की अधिकारी पुष्टि नहीं हो पाई है कि लूट कितने की हुई है।