मुंगेर पुराबसाराय बसंती तालाब के समीप रिहायशी मुहल्ले में स्थित कबाड़ दुकान में रविवार की शाम आग लग गयी. आग की लपटों के कारण मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही पूरबसराय ओपी पुलिस एवं अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया. इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन दुकान में रखे लाखों रूपये का कबाड़ जलकर राख हो गया ।
जानकारी के अनुसार गुलजार पोखर निवासी सुभाष कुमार वर्मा पूरबसराय बसंती तालाब के समीप कबाड़ का दुकान संचालित करता है. जहां उसका गोदाम भी था. आज शाम अचानक उस दुकान में आग लग गयी और दुकान से आग की लपटे उठने लगी. जिसको लेकर मुहल्ला में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया.
स्थानीय लोगों ने आग की सूचना पूरबसराय ओपी प्रभारी राजीव कुमार को दिया. जिसके बाद दो टैंकर के साथ अग्निशमन की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया. दुकानदार सुभाष कुमार वर्मा ने बताया कि दो-तीन लोगों ने उसके दुकान में साजिश के तहत आग लगा दिया. जिसे भागते हुए मुहल्ले के लोगों को ने भी देखा. लेकिन उसे पहचान नहीं सके. उसने बताया कि लगभग 2 से 3 लाख की क्षति उसे हुई है.