अतिक्रमण पर चला अनुमंडल प्रशासन का डंडा, मकंदपुर चौक के दोनो तरफ अतिक्रमण को हटाया।नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार एक्सन मॉड में नजर आए। अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार और नवगछिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने नवगछिया के मकंदपुर चौक के दोनो तरफ सड़कों पर लगने वाले अवैध सब्जी दुकानों पर ठेला पर लगाने वाले दुकानो को हटाने का निर्देश दिया।
वहीं कई दुकानों से प्रतिबंधित प्लास्टिक पन्नी को भी जप्त किया गया। जिसके बाद दुकानदारों के निशानदेह पर नवगछिया बाजार स्थित पवन कुमार के दुकान में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद् नवगछिया के नेतृत्व में कार्यालय कर्मियों के साथ छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में लगभग 100 किलो कैरी बैग ( पन्नी)जप्त किया गया,एवं दुकानदार पवन कुमार से पांच हजार रूपये जुर्माना की राशि वसूली की गई। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने कहा की मकंदपुर चौक पर एनएच 31 के दोनो तरफ सब्जी बेचने वालो और ठेका पर समान बेचने वालों ने अवैध रूप से सड़क को अतिक्रमण कर रखा था। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी। जाम लगने की भी संभावना बनी रहती थी और जाम लग भी रहा था। जिसके बाद तत्काल रोड के दोनो तरफ प्रवेश स्थल को खाली कराया गया है।