NewsPRLive- औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर एक छात्र की हुई दर्दनाक मौत।

Patna Desk

औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी है। घटना अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास की है। मृतक छात्र की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के बड़वाँ गांव निवासी संजय कुमार के 14 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि किशोर औरंगाबाद सरस्वती शिशु मंदिर का दसवीं वर्ग का छात्र था। जो किसी कार्य के लिए अनुग्रह नारायण स्टेशन परिसर तरफ गया हुआ था। तभी रेलवे लाइन पार करने के दौरान अज्ञात ट्रेन के चपेट में आ गयाजिससे कि छात्र की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई इस घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा कई तरह की चर्चा किए जा रहे हैं।

वहीं इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इसके बाद घटना की सूचना जम्होर थाना की पुलिस को दी गई।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Share This Article