भारत देश के गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के विभिन्न जगहों पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एक तरफ जहां लोगों ने बसंत पंचमी मनाया, वहीं दूसरी तरफ गणतंत्र दिवस मनाते हुए लोगों ने जरूरतमंदों की मदद भी की. इसी क्रम में जाहिद हेल्थ केयर फाउंडेशन के तत्वाधान में नेत्र मरीजों की आंखों का निशुल्क ऑपरेशन भी शहर के रेलवे अस्पताल के समीप शिविर के माध्यम से किया गया. फाउंडेशन के द्वारा गरीब व लाचारों के लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर यह मदद की गई. जिसकी लोगों ने काफी सराहना की.
इस मौके पर ऑपरेशन करने वाले प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. मो. सदरुल इस्लाम ने कहा कि पूर्व में फाउंडेशन के द्वारा लोगों को चिन्हित किया गया था. जिसके बाद आज मरीजों के लिए निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 60 रोगियों को ऑपरेशन के लिए रजिस्टर्ड किया गया था. दोपहर तक लगभग 30 रोगियों का सफल ऑपरेशन किया गया. साथ ही उन्हें निशुल्क दवा भी दी गई. उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से गरीब लोगों को दृष्टि प्रदान किया गया है, जो निश्चित रूप से एक आशीर्वाद है. इस तरह के शिविर की सफलता के लिए समर्पण की जरूरत होती है, जो फाउंडेशन के लोगों ने आगे बढ़कर दिखाई है. यह कार्य विगत कई वर्षों से लगातार होता आ रहा है. जिससे सैकड़ों लोगों की आंखों की रोशनी वापस आई है. भविष्य में भी यह कार्य आगे चलता रहेगा.
वहीं संस्था के निदेशक मो. नौशाद डायमंड ने कहा कि निशुल्क शिविर के माध्यम से नेत्र रोग मरीजों का इलाज किया गया है. हमारी संस्था विगत कई वर्षों से गरीब लोगों की मदद कर रही है. हमारा उद्देश्य है कि सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि गांव से आने वाले लोगों का भी निशुल्क इलाज हो. इसके लिए भविष्य में हमलोग अस्पताल खोलने वाले हैं. क्योंकि शिविर में सिर्फ जांच की जाती है और दवा दी जाती है. उसके बाद मरीज यहां-वहां भटकते हैं. लेकिन अस्पताल खुल जाने से चौबीसों घंटे लोगों की मदद की जाएगी. जो गरीब और लाचार होंगे उन्हें निशुल्क चिकित्सा सेवा दी जाएगी और जो लोग सक्षम हैं उन से 50% की राशि लेकर उनका इलाज किया जाएगा. इसमें हमारे परिवार के लोग भी सहयोग कर रहे हैं. जिसके बाद हम लोगों को निशुल्क जांच, ऑपरेशन व दवा देते हैं. जनहित का यह कार्य आगे भी सदैव जारी रहेगा.