रोहतास जिले के कोचस थानाक्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां 28 अक्टूबर 2021 को एक युवक की हत्या की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई थी। लेकिन उस युवक को पुलिस ने एक युवती के साथ उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से धर दबोचा है। कोचस थाने की पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर मुंबई के महाराष्ट्र के पुणे में होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद लोकेशन के आधार पर रोहतास पुलिस की टीम युवक एवं युवती की बरामदगी के लिए महाराष्ट्र जा रही थी। तभी लोकेशन से यह पता चला कि युवक युवती उत्तर प्रदेश की तरफ आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मुगलसराय में रुककर जाल बिछा दिया तथा ट्रेन से उतर कर भाग रहे युवक युवती को रेल पुलिस की मदद से मुगलसराय स्टेशन से कुछ दूरी पर धर दबोचा। वहीं युवक एवं युवती को पुलिस कोचस थाने लाई है तथा न्यायालय में बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया कर रही है।
बताया जाता है कि कोचस के वार्ड नंबर-13 निवासी बसंत राम के पुत्र रवि रंजन कुमार एवं कोचस के वार्ड नंबर-16 निवासी राधेश्याम चौहान की पुत्री संध्या कुमारी प्रेम प्रसंग में फरार हो गए थे। लेकिन जब युवती के पिता राधेश्याम चौहान के द्वारा युवती के अपहरण की प्राथमिकी युवक रवि रंजन एवं उसके पिता सहित अन्य लोगों पर दर्ज कराई। तो लड़के के पिता बसंत राम ने भानस ओपी क्षेत्र के मझौली से एक कुएं से बरामद शव की पहचान अपने पुत्र के रूप में की तथा शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद लड़की के पिता भाई सहित अन्य 7 लोगों पर हत्या का प्राथमिकी दर्ज करा दिया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की थी। लेकिन पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में आज युवक एवं युवतियों को सकुशल बरामद कर लिया है। फिलहाल इस घटना की चर्चा कोचस बाजार सहित पूरे जिले में तेजी से आग की तरह फैल रही है तथा भारी संख्या में लोग कथित मृत युवक को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि जिस युवक के शव को रवि रंजन के परिजनों ने अपना पुत्र कह कर अंतिम संस्कार कर दिया।