NewsPRLive-धरहरा के जंगलों में लकड़हारे को मिला स्लॉथ बीयर के दो शावक।

Patna Desk

मुंगेर के भीम बांध वन आश्रयणी क्षेत्र अंतर्गत धरहरा के जंगलों में लकड़हारे को मिला स्लॉथ बीयर के दो शावक । वन विभाग ने लकड़हारे से किया रेस्क्यू । चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन बिहार के निर्देश पे भेजा जा रहा पटना जू। जहां दोनो भालुओं के शावकों का होगा लालन पालन ।

मुंगेर जिला अंर्तगत पड़ने वाले भीम बांध वन आश्रयणी में उस समय वन विभाग हरकत में आई जब पता चला की धरहरा के जंगलों में एक लकड़हारे को स्लॉथ बीयर के दो नवजात शावक मिला । जिसके बाद डीएफओ गौरव ओझा के निर्देश पर रेंजर की टीम ने लकड़हारे से दोनो शावकों का रेस्क्यू किया । जानकारी के अनुसार जब लकड़हारे जंगल में जलावन के लिए सूखे लकड़ी चुनने गया था तभी एक वृक्ष के नीचे दोनो भालू के नन्हे शावक ठंड से काफी विलख रहे थे जिससे उसे दया आ गई और वो उसे अपने साथ घर ले आया जिसके बाद वन विभाग ने वहां से उसे रेस्क्यू कर लिया । इस मामले में डीएफओ गौरव झा ने बताया कि हवेली खड़गपुर के भीम बांध वाले जंगल,गंगटा जंगल एवं धराहरा के जंगल भालू के लिए अनुकूल है। इसका कई बार प्रमाण भी मिला है ।

इससे पहले भी भालू के शावक मिले है। इस बार जो भालू के शावक मिले वो काफी छोटे और नवजात है एसे में उन्हें अभी जंगल में छोड़ना काफी खतरनाक है । इस कारण चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन बिहार के निर्देश के बाद पटना जू को हैंड ओवर किया जा रहा ताकि उन बच्चो का सही तरीका से लालन पालन किया जा सके। इसको ले मुंगेर वन विभाग अपनी पूरी तैयारी कर रही है । फिलहाल डॉक्टरों को बुला दोनो शावकों को दिखवाया जा रहा है। साथ ही बताया की भालू का शावकों का मिलना काफी हर्ष की बात है ।

Share This Article