नगर थाना क्षेत्र के कथरुआ गांव से विश्वास में धोखा देकर नौकर द्वारा लाखों का चूना लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है और इस संबंध में धोखा खा चुके मालिक ने नगर थाना में धोखा देकर फरार हुए नौकर के विरुद्ध नगर थाना में आवेदन देकर कारवाई की मांग की है।
इस संबंध में कथरुआ निवासी पंचम कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने मुर्गा फारम पर कथरुआ के ही स्व कपिलदेव प्रजापति के पुत्र पिंटू कुमार को फारम के देख रेख के लिए रखा था।धीरे धीरे लगातार दो वर्ष तक काम करते हुए उसने अपना विश्वास जमा लिया।
इतना ही नहीं वह मेरे मुर्गा फारम का हिसाब किताब भी संभालने लगा।विश्वास कर मेरे द्वारा रुपए पैसे भी उसी पर छोड़ दिया करता था।मगर बीती रात वह धोखा देकर मुर्गा बिक्री के 85 हजार रुपए और बाइक लेकर फरार हो गया।जब छानबीन की गई तो पता चला कि उसके द्वारा क्थरुआ की जमीन और अपना झोपड़ी भी बेच चुका है।पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद नगर थाना को आवेदन देकर कारवाई की मांग की जा रही है।