NewsPRLive- बलियावी जैसे नेताओं की मानसिकता ठीक नहीं- शेखर पासवान।

Patna Desk

 

 

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कद्दावर नेता शेखर पासवान ने गुलाम रसूल बलियावी के फौज में भर्ती वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शेखर पासवान ने कहा कि गुलाम साहब को अभी बहुत कुछ पढ़ने की आवश्यकता है। उनको शायद मालूम नहीं सैनिकों की भर्ती शैक्षणिक एवं शारीरिक दक्षता के आधार पर की जाती है वहां जातिगत व धार्मिक भेदभाव का कोई स्थान नहीं है। देश की रक्षा के लिए कितने मुसलमानों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी और आगे भी अपने देश की रक्षा करते रहेंगे।

लेकिन गुलाम साहब जैसे नेताओं की मानसिकता ठीक नहीं है इसलिए आए दिन ये लोग उटपटांग बयान देते रहते हैं। कभी रामचरितमानस तो कभी कुछ। जबकि गरीब एवं किसानों की बात करने वाले लोगों को पार्टी से दरकिनार कर दिया जाता है। इस दौरान लोजपा नेता ने शराबबंदी के सवाल पर भी नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बिहार में आजकल शराब को लेकर एक स्लोगन चल रहा है ‘दिखता कहीं नहीं है पर मिलता सब जगह है’ इसलिए मुख्यमंत्री को इस पर विचार करना चाहिए। बिहार की जनता शराब पी कर मर रही है जबकि बेचने वाले मालामाल हो रहे हैं। अगर सरकार वाकई में शराबबंदी चाहती है तो अपनी जांच व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए लोगों में जागरूकता फैलाएं न कि गरीब जनता को पकड़कर जुर्माना वसूल करें। अगर ऐसे हीं न्याय के साथ विकास होता रहा तो बिहार की जनता आने वाले चुनाव में इसका जवाब जरूर देगी।

Share This Article