NewsPRLive- बिहार की पुलिस बेलगाम व पदाधिकारी निरंकुश- छेदी पासवान।

Patna Desk

 

शुक्रवार को रोहतास जिले के परसथुआ में गिरीश नारायण मिश्र महाविद्यालय में विकास योजनाओ को औचक निरिक्षण करने के लिए महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष सह सांसद छेदी पासवान पहुंचे। इस दौरान सांसद छेदी पासवान ने कहा कि बिहार मे कानून नाम का कोई चीज नहीं है। बिहार की पुलिस बेलगाम व पदाधिकारी निरंकुश हो गए हैं। छेदी पासवान ने जो लालू यादव ने उनका उपनाम पलटू रखा। वह वास्तव में उस नाम से भी कही पलटने में नीतीश कुमार आगे है॔ । सांसद छेदी पासवान कहा कि बिहार पुलिस की बर्बरतापूर्ण रवैया प्रतिदिन सामने आ रहा है। शहीद के पिता के साथ जो घटना घटी है वह बिहार पर कलंक है। इधर महाविद्यालय में पहुंचे छेदी पासवान ने कहा कि कहा कि स्व पंडित गिरीश नारायण मिश्र ने जिस सोच के साथ शिक्षा का लौ परसथुआ मे जलाने का कार्य किए हैं। उसको आगे बढ़ाने का प्रयास करता हूं। कहा का बाबा हमसे एक बार बोले थे कि इस विद्यालय मे विकास करने का कार्य आप करेंगे। छेदी पासवान ने संतुष्ट होते हुए कहा कि महाविद्यालय के चौमुख विकास हो रहा है।

इसका श्रेय वर्तमान प्रबंधन समिति के सचिव मंजीव मिश्र को देते हुए कहा कि ये युवा हैं और विकास की गति देने मे तत्पर रहते हैं। महाविद्यालय के तरफ से आज होली मिलन समारोह भी रखा गया था। जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक होली गीत सिया जी जमुनवा मे खाड़, सूरज उगन के बेरिया आदि गीतों का आनंद भी लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव मंजीव मिश्र व संचालन प्राचार्य डाक्टर दिनेश उपाध्याय ने किया। मौके पर अवधबिहारी पांडेय, एकाउंटेंट रोहन गुप्ता, ओपी मिश्र, धीरज, अशोक मिश्र, नागेंद्र दूबे सहित अन्य कालेज कर्मी मौजूद थे।

Share This Article