बिहार मे इस वक़्त बड़ी घटना सामने आई है जहां पर पुलिस ने क्रूरता की हद पार की है। दरअसल ये घटना बिहार के बक्सर जिले की है, जहां पुलिस ने किसानों को बुरी तरह पीटा है। बिहार के बक्सर में दर्जनों पुलिसकर्मियों ने किसानों के घर धावा बोल दिया और आधी रात को उन्हें डंडों से बुरी तरह पीटा।
बक्सर जिले के चौसा ब्लॉक में राज्य सरकार द्वारा हाइड्रो इलेक्ट्रिक कंपनी संचालित की जा रही थी और ये कंपनी जमीनों का अधिग्रहण कर रही थी। वही इसी अधिग्रहण को लेकर किसान अपनी जमीन का ऊचित मुआवजा मांग रहे थे। इसे लेकर के किसान प्रदर्शन कर रहे थे वहीं पुलिस द्वारा किसान के ऊपर जमकर डंडे बरसाए गए।बक्सर के बनारपुर गांव के निवासियों ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई किसानों के एक ग्रुप के खिलाफ थी, जो विरोध प्रदर्शन में शामिल थे।
वहीं इसे लेकर के जब पुलिस से सवाल किया गया तो पुलिस ने कहा कि पहले किसानों के द्वारा पुलिस पर हमला किया गया था लेकिन किसानों के द्वारा यह कहा जा रहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था ।