NewsPRLive-बैचलर लाइब्रेरी ऑफ इंफॉर्मेशन साइंस की परीक्षा को लेकर छात्रों में काफी आक्रोश।

Patna Desk

 

आगामी 16 जनवरी से 21 जनवरी तक बैचलर लाइब्रेरी ऑफ इंफॉर्मेशन साइंस की परीक्षा को लेकर छात्रों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। तभी तो मकर सक्रांति के दिन नालंदा कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं की मांग है कि हम लोगों की बैचलर लाइब्रेरी ऑफ इंफॉर्मेशन साइंस की परीक्षा इस बार बिहार शरीफ में ना लेकर पटना में लिया जा रहा है जिसका कई कॉलेजों के छात्र छात्राएं इसका विरोध कर रही है। छात्र-छात्राओं ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में हम लोगों की परीक्षा पटना में लिया जा रहा है हम लोग कैसे इस कड़ाके की ठंड में परीक्षा देने के लिए पटना जाएंगे।खासकर छात्राओं को इतनी दूर परीक्षा देने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। हम लोगों के साथ इस कड़ाके की ठंड में आने जाने में समस्या उत्पन्न होगी।

छात्राओं ने कहा कि हम छात्राओं के साथ ठंड के मौसम में लगातार 6 दिनों तक होगी ऐसी सूरत में पटना से लौटने के क्रम में शाम भी हो जाता है। छात्राओं का शाम में पटना से बिहार लौटना उचित भी नहीं है। छात्र-छात्राओं ने कहा कि अगर हमारी मांगों को कॉलेज प्रबंधन नहीं मानती है तो सैकड़ों छात्र इस परीक्षा का बायकाट कर देंगे। आज इसी मांग को लेकर नालंदा कॉलेज किसान कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया। इस संबंध में नालंदा कॉलेज के प्रिंसिपल रामकृष्ण परमहंस ने कहा कि यह मामला यूनिवर्सिटी प्रबंधन से जुड़ा है इसीलिए इसमें कॉलेज के तरफ से कोई भी हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता है।

Share This Article