NewsPRLive- मुखिया के आवास पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी।

Patna Desk

 

 

रोहतास जिले के डेहरी प्रखंड अंतर्गत चकन्हाँ पंचायत की मुखिया पूनम देवी के सिकारिया जेम्स स्कूल स्थित आवास पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की है। गुरुवार की दोपहर अचानक इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी से मुखिया और उनके समर्थकों सहित आस-पास के लोगों में खलबली मच गई। वर्तमान मुखिया पूनम देवी के पति स्वर्गीय मनोज कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव पूर्व से ही बालू के कारोबार से जुड़े हुए थे तथा बालू कारोबार को लेकर हीं मनोज कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके साथ हीं पप्पू यादव राष्ट्रीय जनता दल के नेता भी थे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास हुसैन सहित राज्य के कई दिग्गज नेताओं से इनकी काफी नजदीकियाँ रहीं। उनकी हत्या के बाद पुनः दोबारा उनकी पत्नी पूनम देवी ने चकंहाँ पंचायत से मुखिया पद पर जीत हासिल की है।

मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग के द्वारा मुखिया पूनम देवी के भाई गुड्डू यादव के पैतृक घर औरंगाबाद जिले के बारुण थाना अंतर्गत इंग्लिश गठौली में भी छापेमारी कर रही है। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने वर्तमान मुखिया पूनम देवी और उनके भाई गुड्डू यादव को डिटेन कर लिया गया है और दोनों से आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पुरे आवास को सील कर दिया गया है। वहीं इस मामले में आयकर विभाग के अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।

Share This Article