NewsPRLive-रेलवे स्टेशन पर गरीब असहायों के बीच मनाया गया मकर संक्रांति।

Patna Desk

 

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर इंडियन रोटी बैंक की सासाराम इकाई ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रह रहे गरीब एवं असहाय लोगों के बीच मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही उल्लास के साथ मनाया। इंडियन रोटी बैंक के बिहार प्रदेश कॉर्डिनेटर सुमित कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार को रेलवे स्टेशन पर गरीब और असहाय लोगों के बीच मकर संक्रांति का पर्व मनाकर बहुत ही सुकून मिला। इस दौरान इंडियन रोटी बैंक से जुड़े सभी लोगों ने अपना अपना सहयोग दिया जिससे कई परिवारों को इस पावन पर्व का सुखद अहसास हुआ। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के संचालन में रेलवे सुरक्षा बल का सहयोग भी अत्यंत सराहनीय रहा जिसके लिए रोटी बैंक के पदाधिकारी हृदय से आभार प्रकट करते हैं। वहीं समाजसेवी विनोद तिवारी ने बताया कि इंडियन रोटी बैंक हमेशा गरीब और असहाय लोगों को हर संभव मदद करता है। इसी कड़ी में रविवार को स्टेशन परिसर में गरीब एवं असहाय लोगों के बीच चूड़ा, दही, दुध एवं कंबल का वितरण किया गया। मौके पर रेलवे सुरक्षा बल सासाराम के निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, जिला कोऑर्डिनेटर राकी जी, आकाश कुमार, पवन कुमार उपाध्याय, टंडन जी, सुमित सिंह, कुंदन कुमार, नौशाद, ऋतुराज मिश्रा, पंकज सिंह, राकेश रंजन तिवारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share This Article