NewsPRLive-सरकारी कार्यालयों में लगेंगे प्रीपेड बिजली मीटर,तेजी से होगा कार्य।

Patna Desk

 

सासाराम जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर बेदा सर्किल ऑफिस में विद्युत अधीक्षण अभियंता ई.विवेकानंद की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें सभी सरकारी कार्यालयों एवं आवासों में प्रीपेड मीटर लगाने का निर्णय लिया गया। विद्युत अधीक्षण अभियंता ने कहा की तीनों प्रशाखा के जेईई सहयोग करके मीटर को हर हाल में लगाएं। मीटर सभी उपभोक्ताओं के लिए जरूरी है। साथ ही साथ सर्वप्रथम बिजली विभाग के कैंपस के सभी दफ्तरों में प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य आरंभ किया गया। उसके बाद डीएफओ कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट के तमाम दफ्तरों एवं आवासों में प्रीपेड मीटर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी दफ्तरों और आवासों में बिजली प्रयोग का लाखों रुपए बकाया है। बड़ा बकाया होने के मद्देनजर सभी सरकारी दफ्तरों एवं आवासों में भी प्रीपेड मीटर लगाने का फरमान अधीक्षण अभियंता द्वारा जारी कर दिया गया है। ऐसे उपभोक्ता जो यह कहते थे कि पहले सरकारी कार्यालय में लगाएं उसके बाद मेरा मीटर बदले वैसे उपभोक्ताओं कि अब शिकायत दूर होगी।

कार्यपालक विद्युत अभियंता प्रवीण कुमार प्रवीण ने बताया कि कुछ सरकारी दफ्तरों एवं सरकारी बिजली परिसर में एक पुराना मीटर के समानांतर प्रीपेड मीटर लगाया गया है जिससे यह पता लगाया जा सकेगा कि दोनों मीटर में कोई समानता नहीं है। और उपभोक्ताओं को प्रीपेड मीटर लगाने में जो भ्रम पैदा हो रही है उसको दूर किया जा सके। प्रीपेड मीटर में खपत के अनुसार पुराने एवं नए प्रीपेड मीटर में कोई अंतर नहीं है। वहीं सहायक विद्युत अभियंता संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि अब यदि कोई उपभोक्ता मीटर लगाने से परहेज करेगा तो उसका विद्युत संबंध उसी समय विच्छेद कर दिया जाएगा।

Share This Article