NEWSPRडेस्क। रविवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने एनएच-28 पर बथना गांव के सामने एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृत व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के कोठिया हरेराम गांव निवासी शंकर राय के पुत्र सिकिंदर यादव (40) के रूप में की गयी है। बता दें कि वह साइकिल से रोज की तरह घर से चकिया रैक प्वाइंट पर मजदूरी करने जा रहा था।
बताया जा रहा है कि सिकिंदर रोज की तरह घर से खाना खाकर साइकिल से मजदूरी करने के लिए चकिया रैक प्वाइंट पर जा रहा था। वह जैसे ही एनएच-28 पर बथना गांव के सामने पहुंचा मेहसी की ओर से आ रहे बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे घेर लिया। दोनों ने कपड़े से अपना चेहरा ढक रखा था। बता दें कि अपराधियों ने उससे कुछ कहा, इससे पहले की सिकंदर कुछ बोलता बाइक पर पीछे बैठे अपराधी ने उसके सिर व सीने में गोली दाग दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। इस के साथ ही अपराध को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक मोड़कर मेहसी की ओर फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर अगल-बगल के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। कुछ लोगों ने अपराधियों का पीछा भी किया मगर वे भाग निकले। घटना से नाराज लोगों ने शव को एनएच-28 पर रख व आगजनी कर सड़क जाम कर दिया।
नाराज लोग अपराधियों की गिरफ्तारी व परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुनील कुमार व बीडीओ शैलेंद्र कुमार ने पूर्व मुखिया रामचंद्र प्रसाद, राजेश्वर प्रसाद व जिला पार्षद अफजल अली अंसारी के सहयोग से काफी समझा बुझाकर करीब दो घंटे बाद सड़क जाम को समाप्त कराया।
एनएच-28 पर बाइक सवार अपराधियों ने मजदूर को मारी गोली, घटना से नाराज लोगों ने किया सड़क जाम
