NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर के गायघाट प्रखंड मुख्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के चौथे दिन अभ्यार्थियों के साथ आए समर्थकों की भीड़ देखने को मिली। लोगों की भीड़ के कारण एनएच 57 के दोनों लाइनों में वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जिसमें कई इमरजेंसी गाड़ी समेत एंबुलेंस भी फंसे रहे।
वहीं सूचना पर पहुंचे सीओ, थाना अध्यक्ष समेत दर्जनों पुलिस बलों ने बड़ी मशक्कत के बाद आवागमन शुचारु करवाया। जानकारी के मुताबिक सोमवार के दिन अच्छी मुहूर्त देखकर क्षेत्र के अधिकांश निवर्तमान जनप्रतिनिधि नामांकन दाखिल करने पहुंचें थे। जिस वजह से वार्ड सदस्य पद पर नामांकन करने पहुँचे सैंकड़ो अभ्यर्थियों की लंबी लाइनें लग गई।
मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट