NEWSPR डेस्क। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के द्वारा कार्यान्वित परियोजनाओं की समीक्षा पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन की अध्यक्षता में हुई। समीक्षा में विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी उपस्थित थे। समीक्षा के क्रम में भूमि अधिग्रहण से सम्बंधित विषय पर विस्तृत चर्चा की गयी। अपर मुख्य सचिव के द्वारा जिस ज़िले में भूमि अधिग्रहण की समस्या आ रही है वहाँ के ज़िला पदाधिकारी से दूरभाष पर तुरंत बात करते हुए भूमि अधिग्रहण जल्द से जल्द करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से बात करते हुए परियोजनाओं के प्रगति के बारे में निर्देश देते हुए कहा की ससमय परियोजनाओं को पूर्ण किया जाए। वे स्वयं स्थल भ्रमण करेंगे। समीक्षा के क्रम में पथ निर्माण मंत्री ने कई निर्देश दिये।
-आमस से दरभंगा के सभी चार पैकिज कि शीघ्र निविदा की जाए।
-राष्ट्रीय उच्च मार्ग 107 के महेशखूँट सहरसा मधेपुरा पूर्णिया के दोनो पैकिज के कार्य में तेज़ी लायी जाए।
– NH 377E के गलगलिया अररिया पथांश के चार लेन चौड़ीकरण का कार्य की तिथि तय करते हुए कार्य प्रारम्भ किए जाए
– NH 83 के पटना डोभि के सभी पैकिज में कार्य में तेज़ी लाया जाए।
– बहु प्रतीक्षित परियोजना जो दानापुर से बिहटा तक एलिवेटेड सड़क का है, इस सम्बंध में शीघ्र निविदा की कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।
– नरेनपुर पूर्णिया के निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया ।
पटना : NHAI के परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, मंत्री नितिन नवीन ने की अध्यक्षता, भूमि अधिग्रहण से संबंधित विषयों पर चर्चा
