पीएफआइ से जुड़े ठिकानों पर हुई NIA की छापेमारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना पीएफआइ के बैनर तले भारत को इस्लाामिक राष्ट्रि बनाने की साजिश रची गई थी। इसके लिए बकायदा टाइमलाइन भी तय कर ली गई थी। एनआइए इस मामले में लगातार ही दबिश बढ़ा रही है। वाट्सएप ग्रुप बनाकर हो रही थी चैटिंग फुलवारी शरीफ में मंगलवार की सुबह एनआइए की टीम ने 6:30 बजे तीन स्थानों पर छापेमारी की है। जिन लोगों के खिलाफ छापेमारी हो रही है, उनमें मरगूब दानिश भी शामिल है। मरगूब पहले ही इस मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है।

एनआइए की टीम उसके घर छापामारी कर तलाशी अभियान चला रही है। एसडीपीआई एवम पीएफआई को देशभर में बैन कर दिया गया है। बता दें फुलवारी शरीफ थाने में दर्ज प्राथमिकी में 26 लोगों के खिलाफ नामजद प्राप्त मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बाकी अन्य फरार चल रहे हैं। मरगूब दानिश इस मामले में प्रमुख आरोपित है।

पटना के फुलवारी शरीफ में कुछ माह पहले पहले केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी हुई थी। एसडीपीआई और पीएफआई कनेक्शन से जुड़े कथित आतंकी नेटवर्क और देश विरोधी गतिविधियां संचालित करने के मामलों में यह छापेमारी चल रही है।

Share This Article