गांधी मैदान ब्लास्ट केस में कोर्ट की सुनवाई पूरी, 9 आरोपी दोषी करार, 1 को कोर्ट ने किया बरी, 1 नवंबर को दी जाएगी सजा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही। जहां साल 2013 में हुए गाँधी मैदान ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। इस मामले में 10 आरोपियों में से 9 को कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है। वहीं 1 आरोपी को कोर्ट ने बरी कर दिया है।

बता दें कि कोर्ट ने इम्तियाज अंसारी, हैदर अली, नवाज अंसारी, मुजमुल्लाह, उमर सिद्धकी, अजहर कुरैशी, अहमद हुसैन, फिरोज असलम, एफतेखर आलम को दोषी करार दिया है। वहीं फकरूद्दीन को रिहा कर दिया गया है। मामले में दोषियों को 1 नवंबर को सजा सुनाई जाएगी।

बता दें कि 27 अक्टूबर 2013 को भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की पटना के गांधी मैदान में रैल चल रही थी। जिससे ठीक पहले यहां कई धमाके हो गए। धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 90 लोग घायल हुए थे।

Share This Article