भागलपुर में हवाई सेवा शुरू करने को लेकर बोले निशिकांत दुबे, कहा- जो करेंगे CM नीतीश ही करेंगे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। हवाई सेवा शुरू कराने को लेकर भागलपुर घंटाघर चौक दीपनारायण स्थल पर हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति धरना पर बैठी हुई है। वहीं इस मामले पर सांसद निशिकांत दुबे एक अलग ही देते दिखें। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कहा कि यह एक राजनीतिक पैंतरा है। इस तरह से कोई हवाई जहाज नहीं उड़ने वाला। जब तक हवाई अड्डा के लिए मुख्यमंत्री जगह निर्धारित नहीं करते, तब तक हवाई सेवा प्रारंभ हो ही नहीं सकती।जो करेंगे मुख्यमंत्री ही करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि हवाई सेवा संघर्ष समिति वालों को दिल्ली उड्डयन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया के पास ना जाकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलना चाहिए था।

उनका कहना है कि भागलपुर से हवाई सेवा शुरू करने के लिए मैं खुद 20 साल से लगा हुआ हूं। कुछ लोगों का कहना है जो जगह भागलपुर हवाई अड्डा से कम से कम छोटे हवाई जहाज को उड़ान भरनी चाहिए। इन्हें इस बात को लेकर कहीं से आश्वासन भी मिला है। परंतु हवाई सेवा प्रारंभ नहीं हो सकती। इन लोगों को बरगलाने का काम किया जा रहा है।

रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह, भागलपुर

 

Share This Article