NEWSPR DESK- बिहार होमगार्ड जवानों के लिए खुशखबरी उन्हे पुलिस की तर्ज पर ग्रेड पे मिलेगा फैसला लेने वाले सुबे के मुखिया नीतीश कुमार हैं इसके अलावा बिहार कैबिनेट ने मंगलवार को कई अहम फैसले ली है.
वही आपको बता दें कि कैबिनेट की बैठक में कुल 9 एजेंटों पर विचार विमर्श किया गया है और स्वीकृति भी दी गई है इनमें कमर्शियल वाहनों और माल वाहक 21 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 तक की अवधि का रोड टैक्स पर जुर्माना को माफ कर दिया गया है.
दिनांक सभी लोग याद रखते हैं वादे तो सभी लोग करते हैं टेबल पर पास होती हैं लेकिन किस तरीके से चलती है वह भी देखने वाली बात होती है बैठक में कैबिनेट के विशेष सचिव डॉ उपेंद्र नाथ पांडे को 1 साल का सेवा विस्तार देने का निर्णय भी लिया गया है.
इसके अलावा बाल हृदय योजना के तहत जांच और अल्ट्रासाउंड के सुविधा जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों को मुफ्त इलाज पर भी नीतीश कैबिनेट में मोहर लगा दिए हैं बात कर लीजाए तो जन्मे बच्चों को भी फ्री में इलाज होगा जमीनों के लिए 130 करोड़ रुपए जो कीर्ति और रिलीज किए गए हैं.
वही कैबिनेट की बैठक में संविदा कर्मियों के वेतन के लिए 168 करोड़ स्वीकृती किए गए हैं ग्राम पंचायतों के मानदेय के लिए 130 करोड़ रुपया स्वीकृत किया गया है.
आयुर्वेदिक कॉलेज और हॉस्पिटल में 26 पदों का सिर्जन किया गया है बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अध्यक्ष बनाए गए हैं इन जिलों के कमिश्नर को पदभार भी सौंपा गया है स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी के अध्यक्ष होंगे इसकी भी खुलासा NEWSPR करेगी____