NEWSPR डेस्क। पटना बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद आईएएस अफसरों के विभाग में पहली बार फेरबदल किया गया है. सोमवार देर शाम 6 आईएएस अफसरों का स्थानांतरण किया गया है. इस स्थानांतरण के तहत राज्यपाल के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद को जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. रोबोट चोंगथु अब राज्यपाल के सचिव बनाए गए हैं.
अपर मुख्य सचिव विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग को अपर मुख्य सचिव उद्योग का जिम्मा दिया गया है जबकि संसदीय कार्य विभाग के अतिरिक्त प्रभार में वह पहले की तरह बने रहेंगे. उद्योग विभाग में ब्रजेश मेहरोत्रा को प्रधान सचिव का जिम्मा दिया गया है. उनके पदस्थापन के बाद से यह सिद्धार्थ इस विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त माने जाएंगे.
जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस को अब पूरी तरह से ऊर्जा विभाग के सचिव का प्रभार सौंपा दिया गया है, जबकि निलंबन से मुक्त हुए सुधीर कुमार राजस्व परिषद में अपर मुख्य सचिव के रूप में पदस्थापित किए गए हैं. तिरहूत प्रमंडल के आयुक्त पंकज कुमार को सारण प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह को का तबादला करते हुए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का सचिव बनाया गया है. उन्हें पदस्थापना पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे हैं. आईएएस राजेश मीणा को सहकारिता विभाग में निबंधक सहयोग समितियां बनाया गया है.