बिहार के संविदाकर्मियों का हेल्थ बीमा कराएगी नीतीश सरकार, जे डी यू- ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने फैसले का किया स्वागत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार ने राज्य के संविदा कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। उनके और उनके परिजनों को लाखों रुपये का तोहफा दिया है। नीतीश सरकार बिहार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत काम कर रहे संविदाकर्मियों और उनके परिवार के लोगों का 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कराएगी। उन्हें 10 लाख रुपए का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस का लाभ भी दिया जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य संविदाकर्मी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने बिहार सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार लगातार कर्मचारियों के हित में अहम फैसले ले रही है। हाल ही में नीतीश सरकार ने बिहार के कर्मचारियों को दिवाली पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा दिया था। सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का डीए 28 से बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया था।

राज्य स्वास्थ्य समिति ने कर्मियों को स्वास्थ्य बिमा कराने और एक्सीडेंटल इंश्योरेंस का लाभ देने के लिये इंश्योरेंस कंपनी के चयन का काम शुरू कर दिया है। बिहार में एनएचएम के तहत अभी लगभग 25 हजार हेल्थ संविदाकर्मी कार्यरत हैं। पहले चरण में करीब 13 हजार कर्मचारियों को हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत कर्मचारी, उसकी पत्नी और दो बच्चों को बीमित किया जाएगा।

Share This Article