Patna Desk: बिहार में लगातार बढ़ते कोरोना महामारी और ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए बिहार स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को फिर से सभी डॉक्टरों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के सभी प्रकार की छुट्टियों को 15 जून तक रद्द करने का आदेश निर्गत कर दिया गया है. आपको बता दें, ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.
बिहार में कोरोना का संकट अभी टला नहीं है. हालांकि लॉकडाउन के कारण संक्रमण की रफ्तार में कमी जरूर आई है. राज्य में औसतन हर रोज 1100 के आसपास कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. वहीं ब्लैक फंगस के मामले राज्य में बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं. बिहार सरकार ने महामारी की रोकथाम को लेकर सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां 15 जून तक फिलहाल रद्द कर दी है.
इधर, स्वास्थ्य विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी एसएस पांडेय ने बताया कि इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया है. ये निर्देश तत्काल प्रभाव से राज्य में लागू किया जाएगा. इसके पूर्व स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉक्टरों और कर्मियों की छुट्टी 31 मई तक रद्द की गई थी. साथ ही आदेश में कहा गया है कि जो चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मी छुट्टी पर हैं उन्हें जल्द से जल्द अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को समझते हुए निर्देशों का पालन करें. वहीं बिहार में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी भी सरकार की ओर से की जा रही है.