शहीदों को लेकर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, शहीदों के लिए सरकार करेगी ये…

Sanjeev Shrivastava

पटनाः देश और दुनिया में कोरोना का संकट चल रहा, लेकिन इस बीच कोरोना काल में नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 24 अहम एजेंडों पर मुहर लगी है। बता दें आपको कि बिहार कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पटना सचिवालय में हुई है। जिसके बाद 24 अहम एजेंडों पर मुहर लगी है।

ये भी पढ़ेंः- कोरोना काल में हाईटेक हुए पटना के थाने, देखें अब कैसे हो रहा है काम

कैबिनेट ने यह फैसला किया है कि अब शहीदों के परिजनों को नौकरी दी जाएगी। इस फैसले के बाद भारत चीन सीमा विवाद में गलवान घाटी में शहीद हुए 5 बिहारी सपूतों के परिजनों को नौकरी मिलेगी। इसमें शहीद सिपाही कुंदन कुमार, शहीद सिपाही चंदन कुमार, शहीद अमन कुमार, शहीद जय किशोर सिंह और शहीद हवलदार सुनील कुमार के परिजन शामिल हैं। वहीं नीतीश कैबिनेट ने बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति को मंजूरी दे दी है। इसे 1 सितंबर 2016 के प्रभाव से लागू किया गया है।

Share This Article