NEWSPR DESK- कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती को भारत रत्न दिए जाने की मांग पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है.
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सब लोग को मांग करने की अधिकार है उन लोगों के पास तो पहले सरकार थी आज मांग कर रहे हैं पहले ही दिलवा देते.
आपको बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट कर मायावती और सोनिया गांधी को भारत रत्न देने की मांग की थी रावत का कहना था कि सोनिया गांधी को आज भारत की नारीत्व का गौरवशाली रूप माना जाता है जबकि मायावती ने वर्षों से पीड़ित शोषित लोगों के मन में एक अद्भुत विश्वास बनाया है ऐसे में दोनों को इस साल भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिए.
रावत के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए बीएसपी ने कहा था कि उनकी मांग केवल सार्वजनिक रूप से मूर्ख बनाने की रणनीति से ज्यादा कुछ नहीं है पार्टी का कहना था कि कांग्रेस की सरकारे बाबासाहेब अंबेडकर को सर्वोच्च सम्मान देने में विफल रही बीएसपी संस्थापक कांशीराम और मायावती सहित अन्य बीएसपी नेताओं ने मांग भी उठाई थी.
बीएसपी ने कहा कि हम लोग ने कांशीराम के लिए भी इसी सम्मान की मांग की थी लेकिन जब कांग्रेस सत्ता में थी तो उसने इसे कुछ नहीं दिया और इनके लिए कुछ नहीं किया अब जब वे सत्ता में नहीं है तो ऐसी मांग कर रहे हैं.