बिहार विधान परिषद का उपचुनाव : रोजिना अख्तर के नामांकन में शामिल हुए नीतीश कुमार, बोले- तनवीर अख्तर पार्टी के प्रमुख हिस्सा थे, अब उनकी पत्नी को हमलोग MLC बनायेंगे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर आज आयुक्त कार्यालय में नामांकन होना है और इस सीट पर दिवंगत विधान पार्षद तनवीर अख्तर की पत्नी रोजीना नाजिश को जेडीयू ने अपना उम्मीदवार बनाया है। नामांकन में हिस्सा लेने के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आयुक्त कार्यालय पहुंचे हैं। यही नहीं मुख्यमंत्री के अलावा उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी पहुंचे है। आपको बता दें कि रोजिना को उम्मीदवार बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा मंगलवार को पार्टी ने की थी और आज वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। विधान परिषद की इस सीट पर रोजीना का निर्विरोध निर्वाचन तय है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तनवीर अख्तर पार्टी का प्रमुख हिस्सा थे, अब उनकी पत्नी को हमलोंगों ने एमएलसी बनाने का फैसला किया है। मधुबनी जिले में दो दिन पहले अचानक बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की बात सामने आई थी। अब बिहार के मुख्यमंत्री मधुबनी की रिपोर्ट को पूरी तरह से गलत बता दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद मीडियाकर्मियों को दी। इस दौरान उन्होंने दिवगंत एमएलसी तनवीर अख्तर की पत्नी रोजिना अख्तर को रिक्त विधान परिषद सीट के लिए जदयू का उम्मीदवार भी घोषित किया। मुख्यमंत्री ने कहा तनवीर अख्तर पार्टी का प्रमुख हिस्सा थे, अब उनकी पत्नी को हमलोंगों ने एमएलसी बनाने का फैसला किया है।

Share This Article