29 अगस्त को एक साथ दिखेंगे नीतीश कुमार, ललन और आरसीपी, पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में होंगे शामिल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। 29 अगस्त को पटना में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय परिषद (National Council) की बैठक होगी। पार्टी के इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में जेडीयू की एकजुटता दिखेगी। आपको बता दे कि ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ये पहला मौका है जब पार्टी के तीन बड़े नेता किसी बैठक में एक साथ शामिल होंगे।

बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक से एक दिन पहले 28 अगस्त को पदाधिकारियों की मीटिंग होगी। शाम 4 बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मीटिंग का आयोजन किया जायेगा। इसके एक दिन बाद 29 अगस्त को जदयू के प्रदेश कार्यालय में स्थित कर्पूरी सभागार में राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी।

राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बैठक के बारे में कहा कि पार्टी के इस अहम बैठक में कई फैसलों पर मुहर लगेगी। 31 जुलाई को दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए फैसलों पर भी मुहर लगेगी। हालांकि वो बैठक में शामिल होंगे की नहीं, इस विषय में कोई जानकारी नहीं दी। आपको बता दे कि दिल्ली में हुए राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में उपेंद्र कुशवाहा को भी शामिल किया गया थ।

Share This Article