NEWS PR डेस्क: कांग्रेस पार्टी बिहार में पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में है. पार्टी के दिग्गज नेता भी बिहार पहुंच रहे हैं. बिहार पहुंचे पार्टी के तमाम दिग्गज नीतीश और मोदी सरकार पर हमलावर हैं. रविवार को एकतरफ जहां पीएम मोदी बिहार में ताबड़तोड़ जन सभाओं को संबोधित कर रहे थे, तो दूसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता कूड़े की ढेर पर खड़े होकर नीतीश सरकार की नाकामियों को जनता के बिच रख रहे थे.
तीनों लोकों को नीतीश कुमार ने अपवित्र किया है:-
उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार का दावा है कि सबको नलों के माध्यम से शुद्ध पानी पहुंचा रहे हैं, व प्रदेश को कूड़ा मुक्त बनाया गया है. सच्चाई बिल्कुल इसके उलट है. बिहार के लोगों को न सिर्फ़ जहरीला पानी पीने के लिए बाध्य किया गया, बल्कि बिहार के शहरों को नीतीश सरकार ने एक बड़े कूड़ेदान में तब्दील कर दिया है. बिहार में नीतीश-सुशील मोदी सरकार में आकाश (वायु प्रदूषण)-धरती (कूढ़े का ढेर)-पाताल (जल प्रदूषण), सब के सब कांप उठे हैं. ना ही केवल तीनों लोकों को अपवित्र किया, बल्कि भ्रष्टाचार की भेंट भी चढ़ा दिया. उन्होंने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल का हवाला देते हुए कहा कि बिहार में ‘कूड़ा – कचरा’ की ‘आपात स्थिति’ है.
6 साल में मोतिहारी की चीनी मिल से एक कप चाय नहीं पिला पाए
पीएम मोदी पर भी हमला बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि 6 साल में मोतिहारी की चीनी मिल से एक कप चाय नहीं पिला पाए, अब क्या करेंगे? कितना झूठ और? कितना और बरगलाएँगे? कितना और बहकाएँगे? नही विश्वास है बिहार को अब, इसीलिए…बोले बिहार महागठबंधन सरकार