नीतीश कुमार ने किया परिवहन विभाग की कई योजनाओं का शुभारंभ, 350 एंबुलेंस सेवा भी शुरू

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज परिवहन विभाग की कई योजनाओं का शुभारंभ किया है। उन्होंने 350 एंबुलेंस सेवा और 50 सीएनजी नगर बस सेवा का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदुषण रोकने के लिये सीएनजी बस काफी काम करेगा। इलेक्ट्रिक बस प्रदूषण कम करने का काम पहले से कर रहा है। नीतीश कुमार ने कहा कि 350 एंबुलेंस की सेवा से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलेगा। उन्होंने स्वीकार किया कि कोरोना काल में लोगों को एंबुलेंस की कमी से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। लोगों को इस दिक्कत से अब निजात मिल पायेगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटना के लोगों को एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाने में सहायता मिलेगी। एंबुलेंस नहीं होने से उनलोगों को अस्पताल तक पहुंचाने में दिक्कत होती थी।

 

Share This Article