सुपौल में सीएम नीतीश कुमार की आज प्रगति यात्रा, 289 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को प्रगति यात्रा के तहत सुपौल का दौरा करेंगे। वे जिले की विकास योजनाओं का जायजा लेने के साथ-साथ 289 करोड़ की 200 से अधिक योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान कई मंत्री और अधिकारी उनके साथ रहेंगे।

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं। इस दौरान हर दिन सीएम अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और वहां चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार सीएम नीतीश सुपौल पहुंच रहे हैं। सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।

मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान करीब चार घंटे तक सुपौल में रूकेंगे। इस दौरान वह 163.84 करोड़ी की कुल 52 योजनाओं की उद्घाटन करेंगे जबकि 134.22 करोड़ की योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। कुल 210 योजनाओं का मुख्यमंत्री उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर तीन जगहों पर हेलीपैड का निर्माण कराया गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत सुबह 10:55 बजे बकौर में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। 12 बजे वे त्रिवेणीगंज के बघला नदी के पास स्थित हेलीपैड पर आएंगे। समाहरणालय में समीक्षा बैठक के बाद आईटीआई मैदान से हेलीकॉप्टर के जरिए पटना लौटेंगे।

Share This Article