पटना डेस्क
पटनाः दो दिन से राजधानी में हो रहे बारिश से शहर की हालत नारकीय हो गई है। जिसके कारण नीतीश सरकार लोगों के निशाने पर आ गए हैं। लगातार हो रही आलोचना के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पूरे काफिले के साथ शुक्रवार को शहर के बिगड़े हालत का निरीक्षण करने के लिए निकले। इस दौरान वह विशेष रुप से कंकड़बाग के मोहल्लों में पहुंचे और लोगों से बारिश के कारण हो रही परेशानियों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, निगम कमिश्नर और डीएम भी मौजूद रहे।
बारिश के कारण पटना में एक बार फिर के पिछले साल के बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न होती नजर आ रही है। जलजमाव के कारण इस बार लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए व्यवस्था को बेहतर करने की जिम्मेदारी खुद सीएम ने उठा ली है। शुक्रवार को वह स्वास्थ्य मंत्री, पटना डीएम, निगम कमिश्नर के साथ कंकड़बाग सहित शहर के विभिन्न मोहल्लों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द पानी निकासी की उचित इंतजाम करने के निर्देश दिए।
संप हाउस भी गए सीएम
विगत वर्ष आई बाढ़ में पानी निकासी के लिए बने संप की बदइंतजामी के कारण मुख्यमंत्री को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। ऐसे में सीएम का पूरा ध्यान संप हाउस पर है। शुक्रवार को वह कंकड़बाग स्थित योगीपुर संप हाउसों का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही से बचने के लिए कहा।
पाटलीपुत्र स्टेडियम के कोरोना अस्पताल भी गए
लंबे समय बाद शहर के दौरे पर निकले सीएम नीतीश कंकड़बाग स्थित पाटलीपुत्र स्टेडियम में बनाए गए कोरोना अस्पताल का भी दौरा भी किया। अपने बीच सीएम को पाकर मरीजों में उत्साह नजर आया।इस दौरान उन्होंने वहां भर्ती मरीजों के स्थिति के बारे में जानकारी ली और व्यवस्था को बेहतर करने का निर्देश दिया।