NMCH में लगी आग, एक करोड़ रुपए की एनेस्थेसिया मशीन खराब।

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK: राजधानी पटना के NMCH के जनरल OT में आग लगने से कई मशीनें जलकर राख हो गई है. गनीमत रही कि डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी व ऑपरेशन टेबल पर लिटाए गए मरीज इस घटना में बाल-बाल बच गए. अगलगी की घटना से पूरा ओटी धुएं से भर गया था, जिससे अफरातफरी मच गई.

तीन मेजर ऑपरेशन को टाल दिया गया:

अगलगी की घटना के बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से तीन मेजर ऑपरेशन को टाल दिया गया है. अस्पताल सूत्रों की मानें तो अगलगी की घटना में एक करोड़ रुपए की एनेस्थेसिया मशीन खराब हो गयी है. घटना का कारण शार्टसर्किट बताया जा रहा है.

एनेस्थेसिया मशीन से जलने की गंध आने लगी:

शनिवार की सुबह डॉ. पीडी वर्मा की यूनिट में ऑपरेशन शुरू हुआ था. कुल नौ मरीजों में चार मरीजों का ऑपरेशन हो चुका था. इसी बीच अचानक एनेस्थेसिया मशीन से जलने की गंध आने लगी. जब तक मेनस्वीच को ऑफ किया जाता, तब तक वहां रखे ब्लोअर में आग लग गई. अग्निशमक गाड़ी पहुंचती, उससे पहले ही वहां तैनात कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था.

Share This Article