भागलपुर जिले के कसमाबाद दियरा क्षेत्र सहित अन्य दियारा क्षेत्रों में किसानों के खेत का फसल लुटने वाले अपराधियों की अब खैर नहीं.
जिला प्रशासन के निर्देश पर कसमाबाद दियरा क्षेत्र सहित अन्य दियारा क्षेत्र में बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार के साथ सात थाने के पुलिस बल ,सैफ के जवानों को आधुनिक हथियार के साथ पेट्रोलिंग गस्ती बढ़ाते हुए फसल लुटने वाले अपराधियों का धड़ पकड़ अभीयान तेज कर दिया गया है, जो इस छापेमारी अभियान में जिला प्रशासन नौगछिया के साथ बिहपुर थाना, खरिक थाना झंडापुर थाना नदी थाना अंचल इंस्पेक्टर बिहपुर सहित सैफ़ के जवान पुलिस सुरक्षा बल की तैनाती करते हुए पेट्रोलिंग गस्ती बढ़ दी गई है.