दियारा क्षेत्र में फसल लुटनेवाले अपराधियों की अब खैर नहीं, प्रशासन सख्त

Patna Desk

भागलपुर जिले के कसमाबाद दियरा क्षेत्र सहित अन्य दियारा क्षेत्रों में किसानों के खेत का फसल लुटने वाले अपराधियों की अब खैर नहीं.

जिला प्रशासन के निर्देश पर कसमाबाद दियरा क्षेत्र सहित अन्य दियारा क्षेत्र में बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार के साथ सात थाने के पुलिस बल ,सैफ के जवानों को आधुनिक हथियार के साथ पेट्रोलिंग गस्ती बढ़ाते हुए फसल लुटने वाले अपराधियों का धड़ पकड़ अभीयान तेज कर दिया गया है, जो इस छापेमारी अभियान में जिला प्रशासन नौगछिया के साथ बिहपुर थाना, खरिक थाना झंडापुर थाना नदी थाना अंचल इंस्पेक्टर बिहपुर सहित सैफ़ के जवान पुलिस सुरक्षा बल की तैनाती करते हुए पेट्रोलिंग गस्ती बढ़ दी गई है.

Share This Article