NEWSPR Desk, Patna : गूगल फोटोस का इस्तेमाल आज के समय में लगभग हर स्मार्टफोन यूजर करता है। इसका इस्तेमाल फोटो-वीडियो सेव रखने के लिए किया जाता है। अभी तक गूगल फोटोस में हाई क्वॉलिटी फोटोज और वीडियोज के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज मिलती है। यूजर जितना चाहें उतना गूगल के क्लाउड पर स्टोर कर सकते हैं। हालांकि, अब जल्द ही इसमें एक अहम बदलाव होने जा रहा है
1 जून से कंपनी अनलिमिटेड फ्री स्पेस को खत्म कर रही है। अब यूजर्स को गूगल फोटोज पर सिर्फ 15 GB का ही स्पेस मिलेगा। इतने ही स्पेस में अब यूजर को फोटो और वीडियो स्टोर करना होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि इसी 15 GB में सबकुछ स्टोर होगा। यानी आपके Gmail अकाउंट के e-mail से लेकर गूगल फोटोज तक का बैकअप। 15 GB से ज्यादा का स्पेस चाहिए तो आपको गूगल का क्लाउड स्टोरेज खरीदना होगा।
XDA Developers ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह बदलाव उन लोगों पर लागू नहीं होगा, जिनके पास Pixel 2 या उसके ऊपर के Pixel डिवाइस हैं।