News PR desk, Patna: देश में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना संकट में दवाइयों की कालाबाज़ारी लगातार जारी है। कहीं ऑक्सीजन की कमी है तो कहीं ज़रूरी इंजेक्शन और दवाइयां गायब हैं। यदि उपलब्ध हैं भी तो ग्राहकों को काफी मोटी रकम चुकानी पड़ रही है।
राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो महज 50 रुपये के मोनोसेफ एंटी बायोटिक इंजेक्शन पर रेमडेसिविर का लेबल लगाकर उसकी कालाबाजारी कर रहे थे। पुलिस ने इस संबंध में दो आरोपियों को दबोचा है। पकड़े गए अपराधियों में (अमित) मीत नगर का निवासी है और दूसरा (धनेश कुमार उर्फ पप्पू) अशोक नगर का निवासी है।
बात राजधानी दिल्ली के नंद नगरी थाना की है। पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से दो नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन व कुछ लेबल बरामद किए हैं। दोनों कालाबाज़ारी के साथ मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे थे।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक नंद नगरी निवासी k एक युवक ने थाने में शिकायत ने दर्ज़ कराइ थी की कुछ लोग नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेच रहे हैं। युवक ने पुलिस के साथ आरोपियों की फोटो भी शेयर की थी। सूचना के बाद फौरन एक टीम का गठन किया गया, और पुलिस ने अपराधियों को दबोच लिया।